कोरोना अपडेट - देश में हर घंटे 150 लोगों ने गंवाई जान, पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा मौतें

feature-top

कोरोना के खिलाफ देश की जंग जारी है। इस बीच 24घंटों में देश में एक बार फिर 4.14 लाख मामले सामने आए जबकि 3927 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 10 दिनों में मौतों का आंकड़ा हर दिन 3 हजार के ऊपर ही रहा है जिसमें कुल मिलाकर 36,110 लोगों की मौत हो गई है. यानी हर घंटे 150 लोगों की मौत हुई. किसी भी देश के मुकाबले पिछले 10 दिनों में हुईं ये सबसे ज्यादा मौते हैं।

WHO के डेटा के मुताबिक अमेरिका में 10 दिनों में 34,798 मौतें दर्ज की गई थी जबकि ब्राजील में ये आंकड़ा 32,692 का था। वहीं मेक्सिको में 13,897 और यूके में 13266 था।


feature-top