कुवैत से आ रहा ऑक्सीजन और अन्य राहत सामग्री

feature-top
राजधानी दिल्ली में स्थित कुवैत के दूतावास ने बताया कि पांच मई को एक व्यावसायिक पोत एमवी कैटलमैन कुल 75 मीट्रिक टन लिक्विट मेडिकल ऑक्सीजन और 100 ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर अल-शुएबा बंदरगाह से चला था। इस पोत के 10 मई को भारत पहुंचने की उम्मीद है।दूतावास ने बताया कि उसी दिन आईएनएस कोलकाता आईएसओ क्रायोजेनिक टैंकों में 40 मीट्रिक टल लिक्विड ऑक्सीजन, 200 ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और अन्य राहत सामग्री लेकर कुवैत से भारत के लिए रवाना हुआ था।आईएनएस कोलकाता के नौ मई को भारत पहुंचने की उम्मीद है।इसके साथ ही दूतावास ने बताया कि भारतीय नौसेना के दो जहाज, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तबर शुवैख बंदरगाह से कुल 100 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन और 1400 ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर रवाना हो चुके हैं। ये जहाज 11 मई को मुंबई पहुंच सकते हैं।
feature-top