WHO ने चीनी कंपनी सिनोफ़ार्म की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंज़ूरी दी

feature-top

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन की कंपनी सिनोफ़ार्म की बनाई गई कोविड वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है.

ग़ैर-पश्चिमी देश की यह कोई पहली कोविड वैक्सीन है जिसे WHO ने अपना समर्थन दिया है.

इस वैक्सीन को चीन और दुनियाभर में करोड़ों लोगों को पहले ही दिया जा चुका है. 

इससे पहले WHO ने फ़ाइज़र, एस्ट्राज़ेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और मोडेर्ना की वैक्सीन को अनुमति दी थी।

हालांकि,अफ़्रीका,लैटिन अमेरिका और एशिया के कई देश अपने यहां चीनी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की पहले ही अनुमति दे चुके थे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की कई वैक्सीन के असरदार होने को लेकर कम ही डाटा उपलब्ध है,जिसके कारण इसको लेकर अनिश्चितता बनी रही है। लेकिन WHO ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिनोफ़ार्म की वैक्सीन की ‘सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता’ को मान्यता दी है।

साथ ही उसने कहा है कि इसकी दो ख़ुराक को 18 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को दिया जाना चाहिए। WHO आने वाले दिनों में एक और चीनी दवा कंपनी सिनोवैक की वैक्सीन पर फ़ैसला ले सकता है जबकि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V का मूल्यांकन जारी है।


feature-top