ऑक्सीजन संकट के बीच धांधली , आगरा में प्रशासन ने भिजवाए 810 सिलिंडर, अस्पतालों को नहीं मिले

feature-top
आगरा में ऑक्सीजन किल्लत के बीच सिलिंडर की धांधली का "खेल’ सामने आया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने पांच अस्पतालों में पांच दिन में 810 सिलिंडर की आपूर्ति की जांच के आदेश दिए।अमर उजाला पड़ताल में पता चला कि अस्पतालों को सिलिंडर नहीं मिले। उनके नाम पर फर्जीवाड़ा हो गया। जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं। सिकंदरा पर एसडीएम सदर वीके गुप्ता की ड्यूटी है जबकि टेढ़ी बगिया में एसडीएम एत्मादपुर प्रियंका सिंह की निगरानी में सिलिंडर दिए जाते हैं। दोनों प्लांटों पर प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन शिफ्ट में 12 अफसरों की ड्यूटी है। शुक्रवार शाम डीएम प्रभु नारायण सिंह ने पांच अस्पतालों की सूची जारी करते हुए इनमें 30 अप्रैल से 4 मई तक 810 सिलिंडर आपूर्ति का दावा करते हुए जांच के निर्देशदिए।। एसीएमओ, औषधि निरीक्षक ने पांच अस्पतालों का ऑडिट किया तो उनका सिलिंडर के सच से सामना हुआ। अस्पतालों में सिलिंडर आपूर्ति के साक्ष्य नहीं मिले।
feature-top