गुजरात ने केंद्र से किया ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध

feature-top
गुजरात सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह राज्य के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन आवंटन को बढ़ाकर 1400 मीट्रिक टन करे, क्योंकि राज्य में इस जीवन रक्षक गैस की कमी है जिसकी वजह से वह कोविड मरीजों के लिये 11500 अतिरिक्त बिस्तरों का संचालन नहीं कर पा रही है। गुजरात का कहना है कि राज्य के लिए केंद्र की ओर से किया गया मौजूदा 975 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्धारण उसकी जरूरतों से कहीं कम है।
feature-top