जर्मनी से दिल्ली आया ऑक्सीजन प्लांट

feature-top
दिल्ली में जर्मनी ने एक ऑक्सीजन प्लांट भेजा है जिसकी क्षमता चार लाख लिटर ऑक्सीजन उत्पादित करने की है। इस प्लांट को राष्ट्रीय राजधानी में डीआरडीओ संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में लगाया जाएगा। भारत के लिए जर्मनी के राजदूत जे लिंडनर ने आज इस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया।इसलिए यह केवल उस मदद का जवाब है।जब हमें पता चला कि भारत को ऑक्सीजन की जरूरत है तो हमने अपनी सेना को इस काम में लहाया और वे यह बड़ा ऑक्सीजन प्लांट यहां लेकर आए। मुझे उम्मीद है कि सोमवार की सुबह हम इसका एक टेस्ट रन (परीक्षण) करेंगे।
feature-top