1 हजार वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जनरेटर आए भारत, ब्रिटेन ने भेजी मदद की बड़ी खेप

feature-top
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है लेकिन इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने थोड़ी राहत की खबर सुनाई है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 180 जिलों में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले सामने नहीं आए हैं। हालांकि कई ऐसे जिले हैं जो अभी भी रेड जोन में हैं। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना वायरस के चार लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे हैं और अब मौत के आंकड़ों ने भी चिंता बढ़ा दी है। इधर विदेश से आ रही मदद जारी है। हालांकि कई विदेशी संस्थान भारत को टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
feature-top