प्रदेश में आए आंधी और वर्षा ने किसानों की समूची फसलों को किया चौपट, मुआवजे की मांग

feature-top

तिल्दा नेवरा से दिलीप रिझवानी की रिपोर्ट जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने बताया की लगातार 1 हफ्ते से आकस्मिक वर्षा एवं तेज आंधी तूफान होने के कारण ग्राम लखना, सुंगेरा, मे लगभग 100 से अधिक किसानों का लगभग 200 से 250 एकड़ तक की ग्रीस्म कालीन धान की फसल तेज वर्षा आंधी तूफान होने के कारण अत्यधिक खराब हो गई है ऊपर से कोरोना काल होने के कारण किसानों की दयनीय स्थिति है, ऊपर से खाद के दामो मे बदोतरी से किसानो की कमर टूट गई है । उन्होने बताया की तिल्दा विकास ख्नंड मे 5000 एकड़ मे ग्रीष्मकालीन धान की खेती की गई है I पहले से, करोना महामारी के लाकडाउन के चलते सब्जिओ का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है और मंडी बंद होने से किसान अपनी फसल औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर है, किसान नेता राजू शर्मा ने उद्यानिकी विभाग के जिलाधिकारी, कृषि विभाग के उपसंचालक कश्यप जी से चर्चा की व कलेक्टर को पत्र लिखकर तहसीलदार, आर आई पटवारी, ग्राम सेवक ,कृषि विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से किसानों के खेत का नुकसानी का जायजा लेकर राज्य शासन को उनकी फसल का क्षति के संबंध में जानकारी तत्काल प्रेषित करे , फल सब्जी ग्रीष्मकालीन धान आम बगीचे की नुकसान की वजह से , अन्य प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत राज्य शासन धारा 6 4 के तहत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है, और इसकी जानकारी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, व कृषि मंत्री माननीय रवीन्द्र चौबे को भी प्रेषित की है I


feature-top
feature-top
feature-top