कोरोना के भारत में फैल रहे नए वैरिएंट पर कारगर है वैक्सीन: WHO

feature-top

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दुनियाभर के जानकार लोगों से सलाह करने के बाद उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस के B.1.617 वैरिएंट पर कोरोना की वैक्सीन, इलाज, और जांच के तरीके कारगर हैं।

समाचार एजेंसी द्वार जारी एक वीडियो में WHO के भारत में प्रतिनिधि डॉ. रोड्रिक एच ऑफ्रिन ने ये जानकारी दी।

इस नए वैरिएंट को भारतीय वैरिएंट भी कहा जा रहा है और WHO ने हाल में इसे "वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न" बताया है।

डॉ. ऑफ्रिन ने कहा, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के साथ इस वैरिएंट में भी बढ़ोतरी हो रही है.।लेकिन देश में बढ़ते संक्रमण के लिए ये वैरिएंट कितना ज़िम्मेदार है, ये अभी साफ़ नहीं है।


feature-top