- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- तिल्दा
- टेंट लाइट, माइक और साउंड सर्विस वालो की गुहार, हमारी भी सुने सरकार : DJ संध अध्यक्ष
टेंट लाइट, माइक और साउंड सर्विस वालो की गुहार, हमारी भी सुने सरकार : DJ संध अध्यक्ष
लॉक डाउन में अपनी चौपट व्यवसाय के दुखडे को सुनाते हुए डीजे संध अध्यक्ष ने कहा लाइट साउंड माइक व लाइट वालो ने कहा कि हम साउंड, लाइट, टेन्ट, केटरिंग, बैंड, धूमाल, मेरिज ग्राउंड,वाले पिछ्ले वर्ष 2020 मे कोरोना महामारी के चलते अपना व्यवसाय पूरी तरह से गंवा दिये थे। पिछले वर्ष सभी व्यवसाय,बाजार धीरे धीरे वापस पटरी मे आ गये और सभी का कारोबार चालू हो गया, लेकिन हमारे व्यवसाय के तरफ सरकार शासन प्रशासन का रवैया बहुत ही उदासीन रहा । हमने कई आन्दोलन किये तब कही जा के हमे छोटे सिस्टम चलाने की अनुमती दी गई जो केवल 3 माह ही हम अपना कार्य चालू किये ।
अध्यक्ष ने बताया कि हमारा कारोबार सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमो पे आधारित है। दिपावाली के बाद वैवाहिक कार्यक्रम चालू हुए उसमे हम जो कार्य किये थे उस पैसे से हम अपना पिछ्ले लौकडाउन से हुए कर्ज भी पुरा नही पटा पाये थे और अब दोबारा महामारी विकराल रुप लेकर आया है इस बार लाकडाउन फिर से उसी तरह वैवाहिक कार्यक्रमो को पूरी तरह खत्म कर दिया है हम फिर से बड़ी आर्थिक संकट से जुझ रहे है हम साउंड वाले सभी मिल कर शासन का पुरा सहयोग भी अपने स्तर पर करने का प्रयास कर रहे है।
दुबे ने कहा कि जैसे हमने हर गाव मे शहर के कई मोहल्ले मे ध्वनी विस्तार कर इस महामारी से बचाव टीकाकरण के लिये जानकारी व जन जागरण का प्रसार कर रहे है हमे सरकार व प्रशासन से सहयोग चाहिए जैसे हममे से जादातर साउंड लाइट टेन्ट वाले भाई लोग का किसी ना किसी संस्था से लोन व ब्याज पे पैसे लिये है 2 साल से महातंगी से गुजर रहे है घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है अब अगर लौकडाउन खुल भी गया तो हमारा कारोबार दिसम्बर माह से आरम्भ होगा इतने महिने हम कैसे करे बैंक लोन बच्चो के स्कूल का खर्च बिजली का बिल दुकान का किराया ये सब बहुत समस्या बन गया है सरकार व प्रशासन हमारी सुने और कोई सहायता प्रदान करें या हमें पुनः अपना काम करने की अनुमति दें। निवेदन करने वालो में तिल्दा से mj dj ,प्रतीक साउंड, रफीक साउंड , मोहम्मद आशिफ खान साउंड केयर से ,दिलीपdj साउंड,बबला साउंड,साईं dj एवं धुमाल ऋषभ dj तुलसी, uv और हर्ष dj कोहका ऐसे ऐसे निम्न शामिल है
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS