इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष: 'ग़ज़ा को तबाही की ओर धकेल रही है बमबारी

feature-top

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर (एमएसएफ़) ने चेतावनी दी है कि इसराइल की ओर से भारी बमबारी 'गज़ा को तबाही की ओर धकेल रही है'। 

अपने एक बयान में एमएसफ़ ने कहा है कि हमने पाया है इसराइली पुलिस की ओर किया जा रहा बलप्रयोग अस्वीकार्य है और इससे गज़ा पट्टी में तबाही के भयानक मंज़र का ख़तरा पैदा हो रहा है।

एमएसफ़ के लिए फ़लस्तीनी इलाक़े के प्रमुख हेलेन ओटेन-पेटरसन ने कहा है,इस बार इसराइल की ओर से जो बमबारी हो रही है वो बीते ऐसे कैंपेन के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा और मज़बूत है।लगातार हो रही बमबारी से इलाक़े की कई इमारतें तबाह हो गए हैं।

बाहर निकलना ख़तरे से खाली नहीं है और अंदर घरों में रहना भी अब ख़तरनाक हो गया है।लगातार हो रही गोलाबारी के बीच लोग फंस चुके हैं। अपातकालीन स्वास्थ्यकर्मी बड़ा जोखिम उठाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।


feature-top