असम कांग्रेस में AIUDF से अलग होने की उठी मांग,नेता बोले- गठबंधन तोड़ने में देरी से होगा नुकसान

feature-top

विधानसभा चुनाव में हार के बाद जहां कांग्रेस में चुनावी समझौतों को लेकर राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग जोर पकड़ रही है,वहीं पार्टी में मौजूदा चुनाव के दौरान किए गए गठबंधन को फौरन खत्म करने की मांग उठ रही है। पार्टी का एक बड़ा तबका चाहता है कि असम कांग्रेस को फौरन एआईयूडीएफ से अपने गठबंधन को तोड़ते हुए महाजोत को खत्म कर देना चाहिए।

पार्टी को चुनाव में सबसे ज्यादा उम्मीद असम और केरल से थी। असम में मौलाना बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन पार्टी को महंगा पड़ा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमें एआईयूडीएफ के साथ अपना गठबंधन तुरंत तोड़ देना चाहिए। इसके लिए हार के कारणों की समीक्षा के लिए बनी समिति की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना चाहिए।


feature-top