दैनिक मौतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 4529 मरीजों की गई जान

feature-top
देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है।दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए लेकिन अब तीन दिनों से कोविड 19 के दैनिक मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं। हालांकि मंगलवार को सामने आए मामलों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस दौरान 3912 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस से रोजाना चार हजार के आसपास मरीजों की मौत हो रही है। बता दें पिछले 12 दिनों से देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा बदस्तूर जारी है। इस बीच कई जगहों पर वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन केंद्र बंद हो गए हैं।हालांकि केंद्र सरकार वैक्सीन के पर्याप्त होने का दावा कर रही है।
feature-top