माइनर स्केल पर वायरस रहने से भी बनी रहती है चुनौती - मोदी

feature-top

पीएम मोदी ने कहा, बीते कुछ समय से देश में एक्टिव केस कम होना शुरू हुए हैं।लेकिन आपने इन डेढ़ सालों में ये अनुभव किया है कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद है,तब तक चुनौती बनी रहती है,फील्ड में किए गए आपके कार्यों से,आपके अनुभवों और फीडबैक से ही practical और Effective policies बनाने में मदद मिलती है। टीकाकरण की रणनीति में भी हर स्तर पर राज्यों और अनेक स्टेकहोल्डर से मिलने वाले सुझावों को शामिल करके आगे बढ़ाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, पिछली महामारियां हों या फिर ये समय, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है, महामारी से डील करने के हमारे तौर- तरीकों में निरंतर बदलाव,निरंतर innovation बहुत ज़रूरी है। ये वायरस mutation में, स्वरूप बदलने में माहिर है,तो हमारे तरीके और strategies भी dynamic होने चाहिए।


feature-top