जो लोग बच गए हैं, उन्हें हो सकता है तीसरी लहर में कोरोना - एम्स

feature-top
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के महामारी रोग विभाग के डा. आनंद कृष्णन का कहना है कि तीसरी लहर में भी यही होगा, जो बचे हैं, उनमें संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहेगी।डा.कृष्णन के अनुसार इसलिए यह खतरा गांव और छोटे बच्चों पर अधिक रहेगा। डॉ. कृष्णन का कहना है कि वायरस के दो स्वभाव हैं। पहला संक्रमण फैलाएगा और दूसरा उसके वैरिएंट आएंगे। इसलिए इसका खतरा बढ़ने की संभावना हमेशा रहती है।सरकार को अभी से ध्यान देना चाहिए।
feature-top