नेतन्याहू का ईरान को लेकर बयान, कहा- परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे

feature-top

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करके जासूसी एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख की घोषणा करने के साथ-साथ ईरान पर निशाना साधा है।

मोसाद की ज़िम्मेदारी संगठन के ही उप-प्रमुख 56 वर्षीय डेविड बार्निया को दी गई है जो योसी कोहेन की जगह लेंगे।

नेतन्याहू ने सालाना कार्यक्रम में मोसाद के अधिकारियों को प्रधानमंत्री पुरस्कार देते वक़्त यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि बार्निया का सबसे बड़ा काम ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना होगा। 

नेतन्याहू ने अपने अरबी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, इसराइल राष्ट्र ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकेगा। किसी भी मामले में चाहे समझौता हो या न हो हम ईरान को परमाणु हथियार पाने से रोकेंगे क्योंकि यह हमारे अस्तित्व का सवाल है. यह हमारा पहला मिशन है।

इसके साथ ही नेतन्याहू ने अमेरिका का शुक्रिया अदा करते हुए उसे अपना सबसे ख़ास दोस्त बताया है और उसे अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा का हिस्सा बताया है।


feature-top