मायावती पर पुराने वीडियो को लेकर मुश्किल में रणदीप हुड्डा

feature-top

फ़िल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के लिए क़रीब नौ साल पुरानी एक वीडियो क्लिप मुसीबत की वजह बन गई है।

इस 43 सेकेंड की क्लिप में रणदीप हुड्डा ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

ये क्लिप सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गई और कई लोग रणदीप हुड्ड़ा की गिरफ़्तारी की माँग करने लगे। इस वीडियो क्लिप को संयुक्त राष्ट्र की जंगली जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था सीएमएस ने भी गंभीरता से लिया और उनके साथ संपर्क तोड़ दिया।

हुड्डा को फ़रवरी 2020 में सीएमएस की घुमंतू जानवरों की प्रजाति का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाया गया था।

कन्वेंशन फ़ॉर द कंजर्वेशन ऑफ़ माइग्रेट्री स्पीसीज़ ऑफ़ वाइल्ड एनिमल्स (सीएमएस) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "सीएमएस" को अपने एंबेसडर रणदीप हुड्डा की 2012 के क़रीब की एक वीडियो क्लिप के बारे में जानकारी मिली है जिसे हाल में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। सीएमएस सेक्रेटेरिएट को लगता है कि वीडियो में जो टिप्पणी की गई है वो अपमानजनक है और उसमें सीएमएस या फिर संयुक्त राष्ट्र के मूल्य नज़र नहीं आते।

सीएमएस ने ये भी कहा है कि हुड्डा को जब ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था तब उसे उनके इस बयान की जानकारी नहीं थी। 

ये जानकारी देने के लिए सीएमएस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सीएमएस संयुक्त राष्ट्र की एक संधि है लेकिन ये संयुक्त राष्ट्र सेक्रेटेरिएट और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम दोनों से ही अलग है।

रणदीप हुड्डा की जो क्लिप वायरल हुई है वो साल 2012 की बताई जा रही है. हुड्डा ईद पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्म "राधे" में नज़र आए थे।


feature-top