दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए 1.73 लाख नए केस

feature-top
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो लाख से कम दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.75 लाख मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 1.86 लाख था। कोरोना की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है लेकिन कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों का आंकड़ा तीन हजार के पार बना हुआ है। कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है। अब दिल्ली ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है।वहीं सोमवार से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अब सोमवार से धीरेःधीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
feature-top