टीकाकरण: मई में राज्यों को दीं 7.9 करोड़ खुराक, लगीं 6.01 करोड़ ही

feature-top

एक ओर देश में वैक्सीन की कमी के चलते लोग टीकाकरण में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र व राज्य सरकारों के बीच आरोप का सिलसिला जारी है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि मई में राज्यों को 7.9 करोड़ खुराक दी गईं, लेकिन इनमें से 5.8 करोड़ ही लग पाई हैं।

मंत्रालय ने कहा कि एक से 31 मई के बीच राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 7. 94 करोड़ खुराक दी गईं जिनमें से 6.01 करोड़ खुराक खर्च हुई हैं। इसमें बर्बाद होने वाली खुराक भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार 1.62 करोड़ खुराक 31 मई तक राज्यों के पास उपलब्ध थीं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों के पास कुल 1.62 करोड़ टीके बचे हैं और उनका इस्तेमाल नहीं किया है। केंद्र 16 जनवरी से प्रभावी टीकाकरण अभियान के लिए राज्यों के प्रयासों में सहयोग कर रहा है।


feature-top