महामारी में 9346 बच्चे बेसहारा, सबसे ज्यादा 2110 यूपी में प्रभावित

feature-top
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुताबिक, 29 मई तक पूरे देश में 9346 बच्चे ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी के चलते बेसहारा या अनाथ हो गए। इनमें अधिकतर बच्चों ने अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया। सबसे ज्यादा 2110 बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं। दूसरे नंबर पर बिहार, तीसरे पर केरल और चौथे पर मध्य प्रदेश है।
feature-top