समुद्र में बना वो सैकड़ों साल पुराना मंदिर, जहां सुरक्षा में तैनात हैं विषैले सांप

feature-top

वैसे तो भारत समेत दुनियाभर में मंदिरों की कोई कमी नहीं है, लेकिन मुस्लिम देश इंडोनेशिया में स्थित एक मंदिर बेहद ही खास है।यह मंदिर सागर तट पर स्थित एक बड़ी सी चट्टान पर बना है। इस चट्टान का निर्माण हजारों साल के दौरान समुद्री पानी के ज्वार से हुए क्षरण के फलस्वरूप हुआ है। इस अनोखे मंदिर के बनने की कहानी भी बेहद ही रोचक है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

   इस मंदिर को " तनाह लोत मंदिर" के नाम से जाना जाता है, जो इंडोनेशिया के बाली में है।दरअसल, स्थानीय भाषा में "तनाह लोत" का मतलब समुद्री भूमि (समुद्र में भूमि) होता है। आपको बता दें कि यह मंदिर बाली में सागर तट पर बने उन सात मंदिरों में से एक है, जिन्हें एक श्रृंखला के रूप में बनाया गया है। इस श्रृंखला में बने मंदिरों की खासियत ये है कि हर मंदिर से अगला मंदिर स्पष्ट दिखता है। यह समुद्र में बना वो सैकड़ों साल पुराना मंदिर है जहां सुरक्षा में तैनात हैं विषैले सांप है।


feature-top