मासिक शिवरात्रि आज, इस विधि से करें शिव आराधना

feature-top

ज्येष्ठ माह में मासिक शिवरात्रि व्रत 8 जून मंगलवार यानी आज । हिन्दू पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि व्रत प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है। यह तिथि 8 जून मंगलवार को 11 बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होगी और इसका समापन 09 जून दिन बुधवार को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगा।

प्रत्येक माह की यह तिथि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इसलिए इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत विधि-विधान से रखता है उसे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और संतानप्राप्ति,, रोगों से मुक्ति के लिए भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है


feature-top