कोवैक्सिन लगवाने वाले भी जा सकेंगे विदेश, WHO समेत 60 देशों से जल्द मिल सकता है अप्रूवल

feature-top

भारत में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत के साथ ही प्रसार को रोकने के लिए कई देश ने भारत से आने वाले विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध लगाने वाले मुल्कों में कनाडा, ब्रिटेन, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड जैसे कई देश शामिल हैं, लेकिन अब विदेश में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. COVAXIN टीका लेने वालों के लिए जुलाई-सितंबर तक विदेश जाने का रास्ता खुल सकता है।

दरअसल COVAXIN निर्माता कंपनी ने आपात इस्तेमाल के लिस्ट में कोवैक्सीन को शामिल करने के लिए WHO जिनेवा को आवेदन दिया है। इस आवेदन के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जुलाई-सितंबर 2021 तक कोवैक्सीन टीका लगवाने वालों को विदेश जाने की अनुमति मिल सकती है।मिली जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल लिस्ट में शामिल करने की स्वीकृति के लिए अमेरिकाब्राजील,,हंगरी समेत 60 देशों में प्रक्रिया चल रही है।


feature-top