बच्चों पर Vaccine के ट्रायल की क्या है पूरी प्रोसेस? AIIMS डॉक्टर से समझिए

feature-top
बच्चों के वैक्सीन पर देश के कई शहरों में ट्रायल शुरू हो चुका है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में 12 से 18 साल के बच्चों को ट्रायल के तौर पर कोवैक्सीन देने की शुरुआत हुई है। इससे पहले पटना और नागपुर में भी ट्रायल शुरु हो चुके हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 6 से 9 महीने में बच्चों के लिए भी स्वदेशी वैक्सीन देश में ही तैयार हो सकता है, AIIMS डॉक्टर से समझिए वैक्सीन के ट्रायल का क्या है पूरा प्रोसेस।
feature-top