श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के कोच

feature-top

इंडियन क्रिकेट टीम अगले महीने लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी। मुख्य कोच रवि शास्त्री के इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त होने की वजह से श्रीलंका में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के लिए कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा लिमिटिड ओवर के दिग्गज ओपनर शिखर धवन पहली बार टीम की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ का श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना तय है।इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कुछ और मेंबर्स भी श्रीलंका दौरे पर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उससे मुताबिक श्रीलंका में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए बैंगलुरु में कैंप का आयोजन करना चाहता था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बदतर हुए हालात ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी। इसके अलावा मौजूदा लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों का बैंगलुरु में जमा होना मुमकिन ही नहीं है। 


feature-top