गलत Bank Account में कर दिए हैं पैसे ट्रांसफर तो करिए ये काम वापस मिल जाएगा पूरा पैसा

feature-top

ये युग ऑनलाइन बैंकिंग का है।वहीं कोरोना की वजह से ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम का यूज काफी बढ़ गया है। आज हम घर बैठे ही जिसको चाहे उसे पैसे ट्रान्सफर कर पा रहे हैं। लेकिन यह सुविधा जितनी आसान है उतनी ही जोखिम भरी भी है। ऐसे कई केस सामने आएं हैं जब लोगों ने जल्दबाजी में गलत शख्स के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए और बदलें परेशानी झेल रहे हैं। दरअसल कई बार जल्दबाजी में अकाउंट नंबर डालने में गलती हो जाती है जिस वजह से किसी अनजान के अकाउंट में आपकी मेहनत की कमाई पहुंच जाती है। आज हम आपकी इसी परेशानी का समाधान लेकर आए हैं आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए अगर आप किसी गलत अकाउंट में पैसे भेज देते हैं तो भी आपको अपना पैसा वापस मिल सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है ये तरीका: इन तरीकों से वापस आ सकता है पैसा गलती से दूसरे के अकाउंट में पैसे भेजे जाने पर आप तत्‍काल फोन या ईमेल के जरिए अपने बैंक को सूचना दें। आपकी सूचना के आधार पर बैंक उस व्‍यक्ति के बैंक को सूचना देगा,जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है। बैंक उस व्‍यक्ति से गलत ट्रांसफर हुए पैसा को वापस करने की अनुमति मांगेग >> वहीं आरबीआई का दिशा निर्देश है कि अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा। बैंक को गलत खाते से पैसे को सही खाते में लौटाने की व्यवस्था करनी होगी। अगर पैसा प्राप्त करने वाला शख्स मान जाता है ​तो 7 वर्किंग डेज में आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे।


feature-top