टेस्ट चैंपियनशिप: ये हैं विराट की टीम के 15 खिलाड़ी

feature-top

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं। प्लेइंग इलेवन का चयन इन्हीं 15 खिलाड़ियों में से किया जाएगा।

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए 15 खिलाड़ियों में दो विकेटकीपर और पांच तेज़ गेंदबाज़ों को जगह दी गई है।

फ़ाइनल के लिए तय किए गए 15 खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा ओपनर रोहित शर्मा,शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी हैं। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा को भी 15 खिलाड़ियों में जगह दी गई है। 

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवीद्र जडेजा हैं।वहीं तेज़ गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज हैं।टीम में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों के नाम तो कमोबेश तय माने जा रहे हैं लेकिन बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाले गेंदबाज़ों के नाम को लेकर अटकलें जारी हैं। 

आईसीसी ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया है। दो साल तक चले मुक़ाबलों के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल में जगह बनाई है।

प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम पहले नंबर पर रही लेकिन रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड पहले नंबर पर है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो रैंकिंग के पहले पायदान और चैंपियनशिप दोनों पर कब्ज़ा कर लेगी।


feature-top