चिराग पासवान ने पारस गुट की मीटिंग को बताया "असंवैधानिक"

feature-top

चिराग पासवान ने गुरुवार शाम अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर टिप्पणी करते हुए इस बैठक को असंवैधानिक बताया है।

चिराग पासवान ने कहा है कि पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह पारस गुट को अपनी बैठकों में एलजेपी के चुनाव चिह्न और झंडों के इस्तेमाल पर रोक लगाए। 

इसके साथ ही पासवान ने कहा है कि पटना में हुई पारस गुट की मीटिंग असंवैधानिक है।इसमें कोरम (किसी बैठक के आयोजित होने के लिए न्यूनतम सदस्यों की संख्या)नहीं था।


feature-top