अचानक धड़ाम से क्यों गिर गए थे ,अडानी समूह के शेयर

feature-top
पिछले 240धंटे अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए अच्छी साबित नहीं हुई. पहले मिडीया में ख़बर आई कि अडानी ग्रुप के शेयर ख़रीदने वाले तीन विदेशी फंड्स (फ़ॉरेन पोर्टफ़ोलियो इन्वेस्टमेंट) को फ़्रीज़ कर दिया गया है। इसके बाद कंपनी के शेयरों की क़ीमतों में गिरावट का दौर शुरू हुआ। अडानी ग्रुप की सभी 6 कंपनियों के शेयरों ने 5 से 25 फ़ीसदी तक गोता लगाया. वहीं, अडानी की कुल संपत्ति को क़रीब 55,692 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ।फ़पीआई क्या होते हैं,अडानी ग्रुप के शेयरों में इतनी तेज़ गिरावट की वजह और इस मामले में मॉरीशस स्थित कंपनियों पर क्यों है संदेह, आइए जानते हैं।
feature-top