गांव में घूमकर-घूमकर कांग्रेसी कर रहे महंगाई का विरोध

feature-top
मैनपुर - प्रदेश संगठन के निर्देश पर गुरुवार को मैनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किया और आटो रिक्शा में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर दिए गए पुराने भाषणों के आडियो क्लिप को आटो रिक्शा में चलाकर गांव-गांव भ्रमण किया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए महंगाई तुरंत कम करने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। देश में महंगाई बेलगाम हो गई है और इस महामारी के बीच भी पूरे देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले महंगाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा लेकिन अब जब वे प्रधानमंत्री हैं तो महंगाई को लेकर चुप हैं। कार्यकर्ताओं ने संजय नेताम की अगुवाई में मैनपुर से शुरुआत कर ग्राम पंचायत जिड़ार, तुहामेटा, चलकीपारा, जाड़ापदर, नदीपारा, नाऊमुड़ा, देहारगुड़ा, गौरघाट, धवलपुर, मोहंदा, जंगलधवलपुर सहित अनेक गांवों में भ्रमण कर आम जनता को महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हबीब मेमन, नजीब बेग, रामकृष्ण ध्रुव, एनएसयूआइ अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े, युवा नेता गूंजेश कपिल, हेमलाल बारले, एनएसयूआइ संयोजक राहुल निर्मलकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।
feature-top