पश्चिम बंगाल: राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में टकराव चरम पर, आरोप-प्रत्यारोप तेज

feature-top

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच लंबे समय से जारी टकराव अब चरम पर पहुंच गया् 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जहां अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनका नाम जैन हवाला कांड के आरोपपत्र में था, वहीं बाद में राजभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल ने ममता के इस आरोप को निराधार करार दिया। 

राज्यपाल एक सप्ताह के उत्तर बंगाल दौरे से आज दोपहर बाद कोलकाता लौटे थे. लौटते ही उन्होंने दार्जिलिंग के गोरखालैंड टेरीटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसके खातों की जांच नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैसे कराने की मांग की।

उसके बाद ही ममता उन पर जमकर बरसीं। ममता ने कहा, "राज्यपाल ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट हैं।तीन दशक पुराने जैन हवाला कांड के आरोपपत्र में भी उनका नाम शामिल था। लेकिन उन्होंने अदालत में जाकर अपना नाम हटवाया था। अब भी एक याचिका में उनका नाम है जो अदालत में लंबित है।


feature-top