जुलाई में राज्यों को मिलेगी सिर्फ 12 करोड़ वैक्सीन

feature-top

देशभर में वैक्सीनेशन का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को जुलाई में और वैक्सीन देगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को 12 करोड़ वैक्सीनेशन की डोज देगी। इन 12 करोड़ डोज में कोविशील्ड के 10 करोड़ शॉट्स और कोवैक्सीन के 2 करोड़ शॉट्स शामिल होंगे। हालांकि ऐसे सरकारी आंकड़ों से ये सवाल उठ रहा है कि देश को दिसंबर 2021 तक फुल वैक्सीनेट करने का लक्ष्य कैसे पूरा हो पाएगा। सरकार की ओर से राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने को कहा जाएगा। सरकारी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 21 जून से 27 जून के बीच देश में हर दिन औसतन 0.6 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई है।वहीं,जून केेए महीने में अबतक लोगों को 10.6 करोड़ डोज दी जा चुकी है।


feature-top