कपिल देव ने गेंदबाजों की फिटनेस पर उठाए सवाल

feature-top
पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने मौजूदा तेज़ गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आज के जमाने के गेंदबाजों को चार ओवर तक गेंदबाजी करने के बाद थकते हुए देखना दुखद है। भारत को अपनी कप्तानी में 1983 विश्व कप का खिताब जिताने वाले कपिल देव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा,आज का क्रिकेट बेसिक है।आपको या तो बल्लेबाजी करनी होती है या गेंदबाजी,हमारे समय में ऐसा नहीं होता था। तब आपको सब कुछ करना होता था। क्रिकेट अब पूरी तरह से बदल गया है।
feature-top