गूगल, ट्विटर और फ़ेसबुक को कोर्ट में घेरेंगे डोनाल्ड ट्रंप

feature-top
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनियों फेसबुक, ट्विटर और गूगल के ख़िलाफ़ अदालत में जाने का फ़ैसला किया है। स्थानिय मिडिया ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया है कि ट्रंप ने बुधवार को फेसबुक,गूगल और ट्विटर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराने का फ़ैसला किया है। वह इन कंपनियों के उच्चाधिकारियों सुंदर पिचाई, मार्क ज़करबर्ग और जैक डोर्सी के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज कराएंगे। इस मामले में ट्रंप का तर्क है कि इन कंपनियों ने ग़लत ढंग से उनकी आवाज़ को दबा दिया. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी केपिटोल बिल्डिंग में कुछ ट्रंप समर्थकों के जबरन घुस आने के बाद ट्रंप के अकाउंट को ट्विटर और फेसबुक ने बंद कर दिया है।
feature-top