अन्न दान महादान ,इससे होता जीवन कल्याण

feature-top
हिन्दू धर्म में दान की महिमा असीम है तथा दान का विशेष महत्व है।अन्नदान ही महादान है और शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्न दान है। यह संसार अन्न से ही बना है अर्थात अन्न से ही संसार की समस्त रचनाओं का पालन होता है। संसार में अन्न एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा की भी तृप्ति होती है। इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है इसे देखते हुए लायंस क्लब रायपुर विमेन की सेवाभावी सदस्य ला.सुरिन्दर कौर जुनेजा ने प्रति वर्ष अनुसार अपने बेटे के जन्मदिवस पर इंदिरा कुष्ट बस्ती व गंगा कुष्ट बस्ती में 240 लोगों को खाना बनाकर,सपरिवार परोसकर खिलाया।
feature-top