लायंस क्लब रायपुर विमेन ने 15 डॉक्टर्स एवं 10 चिकित्साकर्मियों का सम्मान किया

feature-top
कहते हैं जब कोई बीमार हो या किसी पीड़ा से ग्रस्त हो तो पहले भगवान का नाम मुंह से निकलता है, फिर डॉक्टर में ही उसे भगवान दिखता है। अगर आपकी मुश्किल के समय एक अच्छा डॉक्टर मिल जाए और प्यार और मानवता की भावना से आपकी देखभाल करे तो उससे ज्यादा कुछ भी अच्छा नहीं। लायंस क्लब रायपुर विमेन ने नवीन सत्र की प्रथम सेवा गतिविधी डाक्टर्स डे पर डाक्टर्स व सिकित्सा कर्मियों का गुरुद्वारा गोविंद नगर में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 15 डॉक्टर्स एवं 10 चिकित्साकर्मियों का सम्मान कर आरंभ किया।वैक्सीन लगवाने वालों के लिए चाय,बिस्किट और पानी बाटल की व्यवस्था क्लब द्वारा की गई। प्रथम वैक्सीन ट्रेजरार ला. कमलजीत कौर बग्गा ने लगवाई और सभी को प्रेरणा दी की सभी वेक्सीन लगाएं,स्वयं भी सुरक्षित रहे व अन्य को भी सुरक्षित रखें।इस अवसर पर ला.अंजू सूद अध्यक्ष,ला.छाया कटारिया सचिव,ला.कमलजीत कौर बग्गा कोषाध्यक्ष व ला.कुमुद लाड ,ला.कमलेश चावला चार्टर सदस्य लायंस क्लब रायपुर विमेन उपस्थित रही।
feature-top