पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 110 रुपये के पार, जानें कहां?

feature-top

बीते कुछ दिनों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें कई राज्यों में 100 रुपये के पार पहुंचीं लेकिन इनकी बढ़ती कीमतों ने अब एक नई ऊंचाई छू ली है।

मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में पेट्रोल की कीमत 112 रुपये और डीज़ल 101 रुपये लीटर पहुंच गया।

प्रदेश के अनूपपुर ज़िले में शनिवार को पेट्रोल 112.14 रुपये और डीज़ल 101.35 रुपये बिका। वही राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये रहा। 

मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शुमार है जहां पेट्रोल और डीज़ल सबसे ज़्यादा महंगे हैं। 

कितना टैक्स लगता 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत वैट, एक प्रतिशत सेस और साढ़े तीन रुपये हर एक लीटर पर अलग से कर लिया जाता है. वहीं डीज़ल पर 23 प्रतिशत वैट, एक प्रतिशत सेस और दोरुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर लिया जाता है.।

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है‌

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ५५जल्द ही पेट्रोल के दाम 151 और 201 रुपये हो जाएंगे.

कमलनाथ ने ट्वीट में कहा, "मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रुपये , यही रफ़्तार रही तो 121, 151 और 201 रुपये लीटर भी जल्द ही होगा. वाह! शिवराज जी वाह।


feature-top