ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, खाली स्टेडियम में हो रहा आयोजन

feature-top
टोक्यो ओलंपिक का आधिकारिक शुभारंभ हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से खाली स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है. एक हज़ार से भी कम दर्शकों को समारोह में जाने की इजाज़त दी गई है. जापान के सम्राट नरुहितो खेल का शुभारंभ करेंगे. जापान के सम्राट समेत मात्र 15 अंतरराष्ट्रीय नेता समारोह में शरीक हो रहे हैं. समारोह में सामान्यतः होने वाला नाच-गाना नहीं हो रहा है और प्रस्तुतियों में कोरोना महामारी से मारे गए लोगों और इस संकट के दौरान खिलाड़ियों के संघर्ष को याद किया गया है. स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्वलित करने वाले खिलाड़ी का नाम गुप्त रखा गया है. आयोजकों को उम्मीद है कि खेल शुरू होने के बाद आयोजन को लेकर जारी आलोचनाओं में कमी आएगी.
feature-top