तेलंगाना - कोर्ट ने टीआरएस की महिला सांसद को सुनाई 6 महीने की सज़ा

feature-top

तेलंगाना राष्ट्रीय समीति (TRS) की सासंद मलोत कविता को कोर्ट ने वोटरों को रुपये बांटने के आरोप में 6 महीने की सजा सुनाई है।देश में यह पहली बार है जब सांसद को पैसे देकर वोट खरीदने के आरोप में सजा सुनाई गई है।बता दें कि सासंद मलोत कविता को नामपल्ली में एक विशेष सत्र अदालत ने दोषी ठहराया है। मलोत कविता तेलंगाना के महबूबाबाद से सांसद हैं। जानकारी के अनुसार, सांसद की एक सहयोगी को भी इस केस में कोर्ट ने दोषी माना है और उन्हें भी सज़ा सुनाई है।बता दें कि मलोत कविता को साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वोट के लिए रिश्वत देने का दोषी माना गया है। कोर्ट ने कविता को 6 महीने की सजा सुनाई है और 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, आरोपियों को हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए जमानत दे दी गई है। बताया जा रहा है कि सांसद कविता जल्दी ही तेलंगाना के हाईकोर्ट में अपील करेंगी।


feature-top