अमित शाह ने शिलांग में असम राइफल्स के ग्रीन सोहरा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया

feature-top

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेघालय के दौरे पर हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने आज गृह मंत्री अमित शाह ने शिलांग में असम राइफल्स के ग्रीन सोहरा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया है स्थानिय मिडीया के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि असम राइफल्स, पैरामिलिट्री फोर्स, मेघालय और भारत सरकार को साथ मिलकर चेरापूंजी को फिर से हराभरा बनाना है। आने वाले 10- 5 सालों में ऐसी स्थिति का निर्माण करना है कि अगर सबसे ज़्यादा बारिश कहीं होती हो तो वह चेरापूंजी में हो। पहले देश में सबसे ज्यादा वर्षा चेरापूंजी में होतीथी। 25-30 साल के अंदर ही चेरापूंजी अपनी पहचान गवा चुका है। इसका कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हैं। मेघालय बादलों के बीच रहने वाला राज्य है, अगर यहां ही कम बारिश होगी तो यह कितने बडे संकट का कारण है।


feature-top