सऊदी अरब ने भेजा इमरान ख़ान को न्योता

feature-top
सऊदी अरब ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को आगामी अक्टूबर में आयोजित होने वाली 'मिडिल ईस्ट क्लाइमेट समिट' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. पाकिस्तानी के स्थानिय अख़बार के मुताबिक़, सऊदी राजदूत नवफ़ बिन सईद अहमद अल-मल्कीय ने प्रधानमंत्री कार्यालय में ये आमंत्रण पत्र सौंपा है, जिसे इमरान ख़ान की ओर स्वीकार कर लिया गया है. सऊदी अरब सरकार ने इस साल की शुरुआत में 'सऊदी ग्रीन' नाम से एक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन कम करना है. इसके तहत सऊदी अरब में 10 अरब पेड़ लगाए जाने हैं. सऊदी अरब ने मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक व्यापक पहल ‘मिडिल ईस्ट ग्रीन’ शुरू की है. इसका उद्देश्य स्वच्छ हाइड्रोकार्बन तकनीकों का इस्तेमाल करके कार्बन उत्सर्जन को 60 फीसदी तक कम करना है. इसके साथ ही क्षेत्र में 50 अरब पेड़ लगाए जाने हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस पहल का स्वागत करते हुए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को पत्र लिखा था.
feature-top