अफ़ग़ानिस्तान: कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले के बाद उड़ान सेवाएं रद्द

feature-top

दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर कम से कम तीन रॉकेट हमले हुए हैं.

मिडीयने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि देश भर में तालिबान ने अपने हमले तेज़ कर दिए हैं.

कंधार एयरपोर्ट के चीफ़ मसूद पश्तून ने स्थानीय मिडीया को बताया, "बीती रात एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले किए गए जिनमें दो रनवे पर गिरे हैं. इस वजह से कंधार एयरपोर्ट से विमान सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं."


feature-top