ओमान के पास तेल टैंकर 'मर्सर स्ट्रीट' पर ड्रोन से हमला किया गया थाः अमेरिकी नौसेना

feature-top

अमेरिकी नौसेना के विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में ओमान तट के पास एक तेल टैंकर पर ड्रोन हमला किया गया था.

अमेरिकी सेना ने बताया है कि गुरुवार रात को टेल टैंकर 'मर्सर स्ट्रीट' पर हुए इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी.

अरब सागर के इस इलाके में सालों बाद किसी व्यापारिक जहाज को इस तरह से निशाना बनाया गया है जिसमें लोगों की जानें गई हैं.

हालांकि किसी भी पक्ष ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसराइली अधिकारियों ने तेहरान को ड्रोन हमले का आरोप लगाया है.

दूसरी तरफ़ ईरान ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामनेई के ख़ास इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति बनने के बाद पश्चिमी ताक़तों के प्रति तेहरान द्वारा कड़ा रुख अपनाए जाने की बात कही गई है.

अमेरिकी नौसेना के मध्यपूर्व में तैनात फिफ्थ फ्लीट ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि परमाणु हथियारों से हमला करने में सक्षम अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर मिशेर टेल टैंकर 'मर्सर स्ट्रीट' को सुरक्षित ठिकाने पर ले जा रहे थे.

बयान में कहा गया है, "अमेरिकी नौसेना के विस्फोटक मामलों के जानकार मर्सर स्ट्रीट के चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. वे इस हमले की जांच में मदद देने के लिए भी तैयार हैं. शुरुआती संकेतों से यह साफ़ मालूम देता है कि ये एक ड्रोन अटैक था."


feature-top