बैंक घोटाला: ईडी ने कुर्क की विधायक विवेकानंद शंकर पाटिल की 234 करोड़ की संपत्ति

feature-top

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक घोटाले में चार बार के विधायक और करनाला नागरी सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन विवेकानंद शंकर पाटिल की 234 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने कहा कि कुर्क अचल संपत्तियों में करनाला स्पोर्ट्स एकेडमी और कई भूखंड शामिल हैं.

वर्ष 2008 से चल रहा था फर्जी खातों के जरिये हेराफेरी 

ईडी ने 2019 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रहा है। इस घोटाले का खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर ऑडिट से हुआ था .पता चला कि पाटिल द्वारा संचालित करनाला चैरिटेबल ट्रस्ट और करनाला स्पोर्ट्स एकेडमी के खातों से 63 काल्पनिक ऋण खातों में फंड को डायवर्ट किया. 

जांच एजेंसी ने बताया कि यह घोटाला 2008 से चल रहा था. बैंक का प्रबंधन पाटिल के नियंत्रण में था. ईडी ने पाटिल को 15 जून को गिरफ्तार किया था और पिछले हफ्ते उनके खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की गई. मनी लॉन्ड्रिंग निषेध कानून के तहत जांच कर रही एजेंसी ने कहा कि घोटाले की रकम करीब 560 करोड़ की है.


feature-top