तालिबान ने कहा- जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

feature-top

अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हरकतों के बढ़ने की संभावनाओं पर मंगलवार को कुछ हद तक विराम लग गया। तालिबान ने एक बार फिर कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का आतंरिक और द्विपक्षीय मसला है. हालांकि भारत ने इसके बावजूद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को ज्यादा सचेत करने का निर्णय लिया है.

दरअसल काबुल में तालिबान के साथ पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों लश्कर- ए-ताइबा, जैश- ए- मोहम्मद और लश्कर- ए- झांगवी के आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है. इन आतंकी संगठनों ने कुछ गांवों में और काबुल के कुछ हिस्सों में तालिबान की मदद से अपने चेक प्वाइंट भी बनाए हैं. ये सभी आतंकी संगठन कश्मीर में भी सक्रिय हैं.


feature-top