अफ़ग़ानिस्तान पहुँच चुके हैं मुल्ला बरादर, आज या कल पहुँचेंगे काबुल

feature-top

ऐसी ख़बरें हैं कि तालिबान के सबसे प्रमुख नेताओं में एक माने जाने वाले मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर और अन्य तालिबान नेता आज या कल अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पहुँच सकते हैं. 

मुल्ला बरादर मंगलवार को क़तर से अफ़ग़ानिस्तान लौटे. वो पहले दक्षिणी शहर कंधार पहुँचे जहाँ तालिबान का जन्म हुआ था. 

मुल्ला बरादर तालिबान के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. वो उन चार लोगों में से एक हैं जिन्होंने 1994 में तालिबान का गठन किया था.

वह कतर में अमेरिका के साथ हुई वार्ताओं में हिस्सा ले रहे थे. उन्हें शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए जेल से रिहा किया गया था.

बताया जाता है कि मुल्ला बरादर शांति वार्ता के पक्षकार रहे हैं.

इस वर्ष मार्च में भी उन्होंने मॉस्को में अफ़ग़ान शांति वार्ता में तालिबान की ओर से शिरकत की थी.

उन्हें 2010 में अमेरिका और पाकिस्तान के एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ़्तार किया गया था.

तीन साल पहले, वर्ष 2018 में पाकिस्तान ने उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ड़ोनल्ड ट्रंप के अफ़ग़ान दूतर ज़ल्मे ख़लीलज़ाद के कहने पर रिहा कर दिया था.

बरादर ने वर्ष 2020 में अमेरिका के साथ दोहा में हुए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसे ट्रंप सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि क़रार दिया था.


feature-top