अमेरिका ने बताया काबुल से कैसे सैकड़ों लोगों को लेकर निकला उनका विमान

feature-top

अमेरिकी वायुसेना ने बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार कोउनका मालवाहक विमान किन परिस्थितियों में वहाँ से निकला..

उन्होंने साथ ही अफ़रातफ़री के दौरान लोगों के मारे जाने की घटनाओं की जाँच के भी आदेश दिए हैं.

हालाँकि, उन्होंने ये नहीं बताया है कि कितने लोगों की मृत्यु हुई.पर ये कहा है कि ये विमान जब क़तर में अल-उबैद एयरबेस पर उतर रहा था तो उसके पहियों में मानव अवशेष मिले.

अमेरिकी वायुसेना ने ये भी कहा है कि वो उपलब्ध वीडियो रिकॉर्डिंग की भी जाँच करेगा और इस बारे में रिपोर्ट तैयार करेगा.

सोमवार को काबुल हवाई अड्डे से नाटकीय तस्वीरें आई थीं जिनमें दिखा था कि सैकड़ों की संख्या में बदहवास लोग अमेरिकी सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री मालवाहक विमान के इर्द-गिर्द भाग रहे थे और उसके पहियों और पंखों पर चढ़ रहे थे.


feature-top