काबुल यूनिवर्सिटी: बुर्के में ढंकी औरतों ने तालिबान के समर्थन में की रैली, लहराए झंडे

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि तालिबान के आने से देश में एकबार फिर लैंगिक भेदभाव बढ़ेगा और महिलाओं के लिए जीवन मुश्किल हो जाएगा.

इसे सही साबित करने वाले कई उदाहरण आये दिन तस्वीरों और वीडियो में देखने को मिलते हैं लेकिन शनिवार को काबुल विश्वविद्यालय में कुछ ऐसा हुआ जिस पर यक़ीन करना मुश्किल हो सकता है.

इन सभी ने नक़ाब पहन रखा था. कतार में बैठी इन महिलाओं ने कसम खाई कि वे तालिबान के लैंगिक अलगाव की नीति का प्रतिबद्धता से पालन करेंगी.

वहां मौजूद क़रीब 300 महिलाओं ने पढ़ाई करने वाली महिलाओं के लिए सख़्त तौर पर लागू की गई पोशाक पहन रखी थी.

वहां मौजूद वक्ता पश्चिम के ख़िलाफ़ बयान दे रहे थे और ये महिलाएं तालिबान के झंडे लहरा रही थीं.


feature-top