21 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल IAS रणवीर शर्मा को तीन महीने बाद पोस्टिंग मिली

feature-top

राज्य सरकार ने आज मंत्रालय के विभिन्न विभागों और कुछ निगम-मंडलों में प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसकी जद में अभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 21 अधिकारी आए हैं। इसमें शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारी भी शामिल हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त रहीं 1997 बैच की अफसर डॉ. एम. गीता को दिल्ली में छत्तीसगढ़ का आवासीय आयुक्त बनाया गया है। उनकी जगह सामान्य प्रशासन सहित कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. कमलप्रीत सिंह कृषि सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार देर शाम तबादला आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की प्रोफाइल से जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक छत्तीसगढ़ भवन, दिल्ली में आवासीय आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को अन्य जिम्मेदारियों के साथ प्रमुख आवासीय आयुक्त बनाया गया है। यह व्यवस्था डॉ. एम. गीता को आवासीय आयुक्त बनाने के लिए ही हुई है। बताया जा रहा है, डॉ. गीता पारिवारिक वजह से दिल्ली में रहना चाहती थीं। उसके लिए वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी जाने की कोशिश में थीं। नई व्यवस्था से यह उनके लिए आसान हो जाएगा। सरकार ने रायपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी बदली है। 2014 बैच के अफसर ऋतुराज रघुवंशी को रायपुर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। अभी तक वे भिलाई नगर निगम के आयुक्त हैं। अभी तक RDA के CEO रहे अय्याज फकीरभाई तंबोली को लेकर अभी कोई आदेश नहीं आया है।

थप्पड़मार IAS को तीन महीने बाद पोस्टिंग

जशपुर कलेक्टर रहते हुए एक युवक को थप्पड़ मारकर चर्चित हुए IAS रणवीर शर्मा को तीन महीने बाद पोस्टिंग मिली है। सरकार ने थप्पड़ कांड के बाद मई में ही उन्हें मंत्रालय बुला लिया था। अब उन्हें सहकारी दुग्ध महासंघ का प्रबंध संचालक के साथ कृषि विभाग में संयुक्त संचालक और राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी का CEO बनाने का आदेश जारी हुआ है।


feature-top