भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाना मुश्किल-नामुमकिन नही

feature-top

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली. सुपर 12 के मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम दुबई की पिच पर शाहीन अफरीदी की बॉलिंग और मोहम्मद रिजवान व बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी के आगे चित्त हो गई. इसके साथ ही भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारने का अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया. लेकिन हार के हाद टीम इंडिया के लिए जीत का सिलसिला टूटने से भी बड़ी चिंता खड़ी हो गई है. भारत का टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाना मुश्किल में पड़ता दिख रहा है. अब उसे अपने सारे मैच जीतने के साथ ही बाकी मैचों के नतीजों पर भी ध्यान देना होगा. तो कैसी रहेगी भारत की सेमीफाइनल की गणित आइए जानते हैं-

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहला काम तो यही करना होगा कि उसे बाकी बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया और अफगानिस्तान हैं. इनमें से भारत की जीत अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ तय मानी जा सकती है. हालांकि यह आसान नहीं होगा. इनमें भी अफगानिस्तान काफी खतरनाक टीम है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत कभी भी टी20 वर्ल्ड कप में जीत नहीं पाया है. तो विराट कोहली की टीम को इस बार नया इतिहास बनाना होगा और कीवी टीम को हराना ही होगा. ऐसा नहीं हुआ तो खेल खत्म.


feature-top